Home हिंदी छा गया नागपुरी छोरे ‘नवाब’ का रैप, वायरल हो रहे वीडियो

छा गया नागपुरी छोरे ‘नवाब’ का रैप, वायरल हो रहे वीडियो

657

इनदिनों रैप सांग और वीडियो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर खूब छाने लगे है. कलाकारों के इन नए अंदाज वाले गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस समय नागपुर का छोरा ‘नवाब’ भी इसी तरह अपने रैप के वीडियो से सुर्खिया बटोर रहा है. उसके द्वारा अपलोड किये जा रहे वीडियो बहोत ज्यादा पसंद किये जा रहे है.

2 दिन पहले ही उसने ‘जिंदगी में शॉट’ वीडियो अपलोड किया है. इसे 278 लोगो ने अबतक देखा है.

7 महीने पहले उसका वीडियो ‘दूर रहे’ अपलोड हुआ और इसे 987 लोगो ने देखा है.

10 महीने पहले उसने अपना यू ट्यूब चॅनेल शुरू किया. उस समय ‘खुजली’ वीडियो अपलोड किया था. इसे 3740 लोगो ने देखा है.

Previous articleगुड न्यूज : विराट कोहली और अनुष्का शर्मा जनवरी में बनेंगे पैरेंट्स
Next articleमहा मेट्रो : सिताबर्डी ते प्रजापती नगर स्टेशन दरम्यान 10 कि.मी. ट्रॅक पूर्ण
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).