Home Education Result | द रॉयल गोंडवाना पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों की शानदार सफलता

Result | द रॉयल गोंडवाना पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों की शानदार सफलता

लक्षित चौरसिया ने किया टॉप, अभिनया और आर्चिश रहे दूसरे स्थान पर

नागपुर ब्यूरो: द रॉयल गोंडवाना पब्लिक स्कूल, शंकरपुर, नागपुर के कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों ने सीबीएसई द्वारा ली गई एआईएसएससीई 2021 परीक्षा में शानदार सफलता अर्जित की. कुल 156 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. इनमें से 7 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत या इससे अधिक अंक हासिल किए. 30 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत या इससे अधिक अंकों के साथ सफलता प्राप्त की और 78 विद्यार्थी 75 प्रतिशत और इससे अधिक अंक लेकर उत्तीर्ण हुए.
लक्षित चौरसिया ने 97.2 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया. अभिनया सतीश और आर्चिश कुंबलकर ने 96.6 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय जबकि अदिति पोदार और राधिका दुधाने ने 96.4 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया.
इसके अलावा अभिनया सतीश, अदिति पोदार, अदिति सरोदे, लक्षित चौरसिया और निधि तिरपुड़े ने इंग्लिश में 98 अंक लेकर टॉप किया. लक्षित ने फिजिक्स (97), केमेस्ट्री (98) और मैथ्स (98) में भी टॉप किया. आर्चिश गणेश कुंबलकर ने बायोलॉजी में 99 अंक लेकर सर्वोत्तम प्रदर्शन किया. रुग्वेद पापड़े और सिद्घेश उदय कोहले ने 99 अंकों के साथ फिजिकल एजूकेशन में बाजी मारी. सुयश रवींद्र गोंडाने 92 अंकों के साथ कम्प्यूटर साइंस में अव्वल रहा.
अध्यक्ष ज्योति अय्यर, सचिव सूरज अय्यर, संचालक डॉ. नंदलाल चौधरी, प्राचार्य तुषार चौहान और अन्य स्टाफ ने सफल विद्यार्थियों का अभिनंदन किया और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है.

Previous articleEmployees’ Provident Fund । 6 कोटी नोकरदारांना आज मिळणार खुशखबर, पीएफ खात्यात जमा होणार पैसे
Next articleHSC Result 2021 | महाराष्ट्र राज्य बोर्डाचा बारावीचा निकाल 2 ऑगस्टला जाहीर होण्याची शक्यता
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).