Home Bollywood अब कभी भी करीना कपूर के घर आ सकतीं है गुड न्यूज़,...

अब कभी भी करीना कपूर के घर आ सकतीं है गुड न्यूज़, ननद भी पहुंचीं

1194
अभिनेत्री करीना कपूर खान जल्द अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं. 15 फरवरी ही उनकी डिलीवरी की डेट थी, तो अब कभी भी खुशखबरी आ सकती है. कल उनकी ननद सोहा अली खान उनसे मिलने उनके घर पहुंचीं.

सोहा अली खान इस दौरान काफी जल्दबाजी में दिखीं. सोहा अली खान यहां सैफ और करीना के नए घर में पहुंचीं. इस दौरान उनके साथ बेटी इनाया नहीं दिखीं.

उल्लेखनीय है कि करीना और सोहा की काफी जमती हैं. दोनों जब भी साथ नज़र आती हैं उनकी बॉन्डिंग दिख जाती है. अब करीना की डिलीवरी डेट नजदीक है, ऐसे में सोहा उनका हाल चाल लेने कल उनके घर पहुंचीं.