Home हिंदी सादगी से मनाया गया धम्म चक्र प्रवर्तन दिन

सादगी से मनाया गया धम्म चक्र प्रवर्तन दिन

1145

बाबासाहब की प्रतिमा और अस्थियों को अर्पण किये गए पुष्प

नागपुर ब्यूरो : डॉ. बाबासाहब आंबेडकर स्मारक समिति की ओर से धम्म चक्र प्रवर्तन दिन कार्यक्रम इस साल कोविड संक्रमन को देखते हुए सादगी के साथ मनाया गया.

उल्लेखनीय है कि 14 अक्टूबर 1956 को डॉ. बाबासाहब आंबेडकर ने दीक्षाभूमि पर महास्थविर चंद्रमणि से त्रिशरण और पंचशील ग्रहण कर धम्मदीक्षा ली थी. इसी उपलक्ष्य में हर साल अशोक विजयादशमी के मौके पर ये आयोजन किया जाता है.

रविवार को दीक्षा भूमि पर भगवान गौतम बुद्ध और भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा और बाबा साहब आंबेडकर की अस्थियों को माल्यार्पण किया गया. डॉ. बाबासाहब आंबेडकर स्मारक समिति के अध्यक्ष भदंत आर्य नागार्जुन सुरई ससाई के हाथों पुष्प अर्पण किए गए. इस समय सामूहिक बुद्ध वंदना ली गई.

कार्यक्रम के दौरान डॉ. सुधीर फुलझेले, ना.रा. सुटे, एड. आनंद फुलझेले, विलास गजघाटे, आंबेडकर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मेहेरे आदि उपस्थित थे.


रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.