Home Maharashtra Maharashtra | शिवसेना सांसद भावना गवली, पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के ठिकानों...

Maharashtra | शिवसेना सांसद भावना गवली, पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के ठिकानों पर ईडी की रेड

659

नागपुर ब्यूरो: शिवसेना सांसद भावना गवली पाटिल के घर और दफ्तर पर सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापा मारा. छापा यवतमाल स्थित भावना गवली के घर और दफ्तर समेत 6 से 7 ठिकानों पर मारा गया है. छापेमारी की कार्रवाई अभी भी जारी है. इसके साथ ही ईडी ने महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के मामले में भी कई ठिकानों पर दबिश दी.

भावना गवली पाटिल यवतमाल से शिवसेना सांसद हैं. ईडी ने ये छापेमारी 72 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से जुड़े मामले पर की है. बताया जा रहा है कि इस मामले में ईडी ने भावना गवली के घर और दफ्तर समेत कई ठिकानों पर छापा मारा है.