Home National Nagpur | खादी के इतिहास में सर्वाधिक टर्न ओवर का रिकार्ड :...

Nagpur | खादी के इतिहास में सर्वाधिक टर्न ओवर का रिकार्ड : जयप्रकाश गुप्ता

नागपुर ब्यूरो: खादी और ग्रामोद्योग आयोग के केन्द्रिय सदस्य जयप्रकाश गुप्ता ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी अपनाने की अपील व हमारे कार्यक्षम केन्द्रिय मंत्री नितिन गडकरी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने खादी के 65 वर्ष के इतिहास में कोरोना महामारी व लाॅकडाउन के इस कठिन दौर में वर्ष 2020-21 में 95742 हजार करोड़ का रिकार्ड टर्न ओवर किया, गत् वर्ष 2019-20 में 88887 हजार करोड़ का टर्न ओवर था अर्थात् इस वर्ष 8% (6855 हजार करोड़) की वृध्दी हुई हैं ।

 

देश की जनता में 100% स्वदेशी व शुध्दता के कारण खादी व ग्रामोद्योग के उत्पादों के प्रति विश्वसनीयता बढ़ी है। इससे इस कठिन दौर में खादी आर्टीजन को भी लाभ मिला व समय के साथ गत् वर्ष से मास्क, हैन्ड सैनिटाइजर, प्राकृतिक पेन्ट व फुटवेअर का उत्पादन किया व खादी ई पोर्टल के कारण इसको भारी प्रतिसाद मिला। गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी ) के अन्तर्गत स्वयंरोजगार को बढ़ावा देते हुये कुछ संशोधन के साथ और अधिक प्रोत्साहन देते हुये योजना की राशी बढ़ाने की भी संभावना है।