नागपुर ब्यूरो: शनिवार को आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में वायुसेना की ओर से आयोजित एयर फेस्ट 2022 से एक दिन पूर्व शुक्रवार को ‘सूर्यकिरण’ और ‘सारंग’ की टीम ने फुल ड्रेस रिहर्सल करते हुए हैरतअंगेज करतब दिखाए. नागपुर के आसमान पर सुबह के समय इनके करतब देखकर नागपुरवासियों ने दिलचस्प नजारे का लुत्फ तो उठाया ही, साथ में भारतीय वायुसेना की ताकत पर फक्र भी महसूस किया.