Home Social Media फेसबुक-इंस्टाग्राम कर्मचारियों के लिए ‘कयामत के दिन’, आज से छंटनी शुरू

फेसबुक-इंस्टाग्राम कर्मचारियों के लिए ‘कयामत के दिन’, आज से छंटनी शुरू

443

नई दिल्ली ब्यूरो : फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा में आज से कर्मचारियों के लिए ‘कयामत का दिन’ शुरू हो रहा है. सूचना है कि आज, बुधवार से, मेटा प्लेटफॉर्म इंक बड़े स्तर पर छंटनी शुरू करने जा रहा है. इस मामले के जानकार लोगों का कहना है कि कंपनी के निराश करने वाले नतीजे और कॉस्ट-कटिंग की योजना के तहत ऐसा हो रहा है.

मिली सूचना के अनुसार, छंटनी से प्रभावित होने वाले कर्मचारियों को बुधवार सुबह से बताना शुरू कर दिया जाएगा. मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने अपनी पहचान न बताने की शर्त पर बताया कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मार्क जुकरबर्ग ने मंगलवार को अधिकारियों से छंटनी के लिए तैयार रहने को कहा है. वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में लिखा गया है कि एग्जिक्यूटिव्स के साथ एक कॉल पर, जुकरबर्ग ने कहा कि वे कंपनी के “गलत कदम” के लिए जवाबदेह थे. मेटा के प्रवक्ता ने इस पर तुरंत कोई जवाब नहीं दिया है.

जुकरबर्ग ने सितंबर के अंत में कर्मचारियों को चेतावनी दी थी कि मेटा का इरादा खर्चों में कमी और टीमों का पुनर्गठन करना है. फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप जैसी ऐप्स के पोर्टफोलियो वाली कंपनी मेटा ने तब कहा था कि नई हायरिंग को रोका जा रहा है और 2023 में यह कंपनी अब (2022) की तुलना में छोटी होगी.

मेटा द्वारा छंटनी आज से शुरू हो रही है, जबकि ट्विटर इंक में अब तक 50 फीसदी कर्मचारियों को घर भेजा जा चुका है. ट्विटर की छंटनी एकाएक की गई थी, जबकि मेटा में ऐसा नहीं होगा. ट्विटर में काम करने वाले लोगों के अनुसार, उन्हें इसके बारे में पहले कोई जानकारी नहीं दी गई थी. अचानक उनके इमेल और स्लैक (मैसेजिंग ऐप) के अधिकार छीन लिए गए.