Home हिंदी आईपीएल 2020 : मुंबई इंडियंस के प्लेयर्स ने परिवार के साथ बीच...

आईपीएल 2020 : मुंबई इंडियंस के प्लेयर्स ने परिवार के साथ बीच पर की मस्ती

987

नई दिल्ली/ मुंबई : कुछ दिन बाद यूएई में शुरू होने जा रही आईपीएल से पहले टीमें यहां के माहौल में ढलने के लिए कोशिश कर रही हैं. इसी के तहत मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और उनके साथी खिलाड़ियो ने कड़े ट्रेनिंग सेशन से पहले बीच किनारे पर जमकर मौज-मस्ती की.

इस दौरान उनके परिवार के सदस्य भी साथ रहे. रोहित शर्मा की पत्नी रितिका और उनकी बेटी समाइरा भी रोहित के साथ इन पलों में शामिल रहीं. मस्ती सेशन की शानदार तस्वीरों और वीडियो को मुंबई इंडियंस ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर पोस्ट किया.

कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए मुंबई इंडियंस के मैनेजमेंट ने इस बात को सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश की है कि खाली समय के दौरान खिलाड़ी पूरी तरह से सहज रहें. इसके तहत मैनेजमेंट कई तरह की फन एक्टिविटी का इंतजाम करा रहा है.

Previous articleखबर अच्छी हैं : 21 सितंबर से खुलेंगे स्कूल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की SOP
Next articleवायरल : आखिर क्यों डांस कर रही नोरा फतेही को मम्मी ने फेंक के मारी चप्पल?
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).