Home हिंदी नागपुर : मेट्रो स्टेशनो का शेष कार्य  तेज गति से पूर्ण करें

नागपुर : मेट्रो स्टेशनो का शेष कार्य  तेज गति से पूर्ण करें

754

 राहाटे कॉलोनी और अजनी मेट्रो स्टेशन का किया निरीक्षण

नागपुर : ऑरेंज लाईन मार्ग के राहाटे कॉलोनी और अजनी मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण महा मेट्रो के प्रबंध निदेशक डॉ. ब्रजेश दीक्षित ने किया. दोनो मेट्रो स्टेशनो का शेष कार्य तेज गती से पूर्ण किया जा रहा है. राहाटे कॉलोनी मेट्रो स्टेशन की  डिजाइन फॉरेस्ट तथा अजनी मेट्रो स्टेशन की डिजाइन मॉडर्न आर्किटेक्चर थीम पर  बनाई गई है.

डॉ. दीक्षित ने स्टेशन का निरीक्षण कर दोनों स्टेशनों का ब्योरा अधिकारियो से लिया. साथ ही महामारी को देखते हुए स्टेशन परिसर में यात्रियों की सुविधाओं और सुरक्षा को लेकर की जा रही तैयारियों की जानकारी भी ली.

इस समय महा मेट्रो के संचालक (परियोजना) महेश कुमार और संचालक (रोलिंग स्टॉक व सिस्टम) सुनील माथूर ने प्रबंध निदेशक ने मेट्रो स्टेशन का ब्योरा दिया. इस समय कार्यकारी संचालक (प्रशासन) अनिल कोकाटे, कार्यकारी संचालक (रिच-1 व ट्रैक) नरेश गुरबानी, तथा परियोजना संचालक (जनरल कन्सलटंट) रामनाथन आदि उपस्थित थे.

Previous articleहरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर भी कोरोना पॉजिटिव
Next articleकोविड : नागपुर मनपा आयुक्त पॉजीटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).