Home मेट्रो #Maha_Metro | दो मेट्रो ट्रेनों का इस्तेमाल कर व्हायाडक्ट की मजबुती को...

#Maha_Metro | दो मेट्रो ट्रेनों का इस्तेमाल कर व्हायाडक्ट की मजबुती को जांचा

कस्तुरचंद पार्क से ऑटोमोटिव्ह चौक मार्ग के बीच स्थित गड्डीगोदाम में 460 टन मेट्रो ट्रेन का किया इस्तेमाल

नागपुर ब्यूरो : महा मेट्रो के रिच- 4 अंतर्गत कस्तुरचंद पार्क से ऑटोमोटिव्ह चौक मार्ग के बीच स्थित गड्डीगोदाम में लोड टेस्ट सफलता पूर्वक किया गया. इस लोड टेस्ट के अंतर्गत 460 टन वजन की चीजों को मेट्रो ट्रेन के साथ-साथ ट्रैक पर रखा गया. उल्लेखनीय है कि नागपुर मेट्रो की ओर से दो मेट्रो ट्रेन का इस्तेमाल इसके लिए किया गया. बता दे कि व्हायाडक्ट की मजबूती को जांचने के लिए यह परीक्षण किया ज़ाता है.