Home हिंदी पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, खुद ट्वीट कर दी...

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

530

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव अाई है. सोमवार दोपहर को प्रणब मुखर्जी ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी. प्रणब मुखर्जी ने ट्वीट में लिखा कि इस बार अस्पताल की यात्रा एक अलग प्रक्रिया के लिए, मैं कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया हूं.

उन्हेंने अपने ट्वीट में लिखा कि पिछले एक सप्ताह में जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, मैं उनसे अपील करता हूं कि वे सभी टेस्ट करवाएं और आइसोलेट हो जाएं.

Previous articleमहात्मा गांधींनी घातलेला चष्मा ब्रिटनमध्ये लिलावासाठी
Next articleये तो नागपुर पुलिस की हुकमशाही : बावनकुले
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).