Home हिंदी आईपीएल 2020 : अबतक के मुकाबलों में दिल्ली पर पंजाब ही पड़ा...

आईपीएल 2020 : अबतक के मुकाबलों में दिल्ली पर पंजाब ही पड़ा है भारी

1200
आईपीएल के दूसरे मैच में आज दिल्ली कैपिटल्स की टीम (DC) का सामना किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की टीम के साथ होगा. उल्लेखनीय है कि दोनों टीमें एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है. इन दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अबतक 24 मैच हुए हैं जिसमें 14 मैच में पंजाब तो वहीं 10 मैच में दिल्ली की टीम को जीत मिली है. किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी केएल राहुल (KL Rahul) करने वाले हैं तो वहीं श्रेयस अय्यर दिल्ली की टीम के कप्तान हैं.

किंग्स इलेवन के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) और दिल्ली कैपिटल्स के श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को भविष्य के भारतीय कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है. यही नहीं दोनों टीमों के कोच विश्व स्तरीय खिलाड़ी रहे है और ऐसे में उनकी रणनीति को देखना दिलचस्प होगा.

aatmnirbharkhabar.com POINTS TABLE

TEAMS PLAYED WIN LOSS TIED NR POINTS NRR
Kings XI Punjab
Chennai Super Kings 1 1 0 2 +0.486
Sunrisers Hyderabad
Kolkata Knight Riders
Delhi Capitals
Mumbai Indians 1 0 1 -0.486
Rajasthan Royals
Royal Challengers Bangalore

 

आज की मैच खेलने वाली टीमें:

  • दिल्ली कैपिटल्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, पृथ्वी साव, शिमरोन हेटमायर, कगिसो रबाडा, अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशांत शर्मा, अक्षर पटेल, संदीप लामिचाने, कीमो पॉल, डैनियल सैम्स, मोहित शर्मा, एनरिच नोर्जे, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), अवेश खान, तुषार देशपांडे, हर्षल पटेल, मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव.
  • आज की मैच का समय : शाम 07:30 बजे शुरू होगा

  • किंग्स इलेवन पंजाब: लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शेल्डन कॉटरेल, क्रिस गेल, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, जेम्स नीशम, निकोलस पानन (विकेटकीपर), इशान पोरेल, अर्शदीप सिंह, मुरुगन अश्विन, कृष्णप्पा गौतम, हरप्रीत बरार, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, सरफराज खान, मनदीप सिंह, दर्शन नलकंडे, रवि बिश्नोई, सिमरन सिंह (विकेटकीपर), जगदीश सुचित, तजिंदर सिंह, हार्डस विलजोन.

रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? अबतक नहीं किया है तो अभी क्लिक करें (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.

Previous articleकिसान बिल : विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच संसद में हुआ पास
Next articleनागपूर अधिवेशनाचा निधी कोव्हिड उपचारासाठी खर्च करा : आ. विकास ठाकरे
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).