Home Health Mental Health Week | पत्रकारों के लिए ऑनलाइन कार्यक्रम 8 को

Mental Health Week | पत्रकारों के लिए ऑनलाइन कार्यक्रम 8 को

760

साइकाइट्रिक सोसायटी नागपुर और एम्स, नागपुर का आयोजन 

नागपुर ब्यूरो : मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के उपलक्ष्य में साइकाइट्रिक सोसायटी नागपुर (पीएसएन) और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नागपुर के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार, 8 अक्टूबर को दोपहर 12 से 1 बजे तक पत्रकारों और सहयोगियों के लिए ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. ‘ट्रॉमा एंड साइकाइट्री’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनीष श्रीगिरीवार उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता द हितवाद के वरिष्ठ पत्रकार विकास वैद्य और कंसल्टेंट साइकाइट्रिस्ट डॉ. प्रवीर वराडकर करेंगे. स्पीकर कंसल्टेंट साइकाइट्रिस्ट डॉ. नेहा भावे सालनकर और एम्स की सहायक प्राध्यापिका डॉ. सोनाक्षी जीरवा होंगी. डॉ. नेहा भावे सालनकर ‘सिनेरियो ऑफ मेंटल हेल्थ इश्यूज अमंग जर्ननलिस्ट्स/रिपोर्टर्स’ विषय पर मार्गदर्शन करेंगी. डॉ. सोनाक्षी जीरवा ‘डीलिंग विथ मेंटल हेल्थ इश्यूज अमंग जर्नलिस्ट्स/रिपोर्टर्स’ पर मार्गदर्शन करेंगी. इस अवसर पर पीएसएन के अध्यक्ष डॉ. सुशील गावंडे, सचिव डॉ. श्रीकांत निंभोरकर, एम्स के साइकाइट्री विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. सुयोग जैस्वाल, सहायक प्राध्यापिका डॉ. श्रीलक्ष्मी वी. भी उपस्थित रहेंगी. पत्रकारों और विशेष रूप से रिपोर्टर्स से कार्यक्रम में सहभागी होने का आह्वान आयोजकों ने किया है. कार्यक्रम में https://www.vccme.in/mental-health-week/ इस लिंक के माध्यम से सहभागी हो सकते हैं.

Previous articleDevta Life Foundation | मुंबई पहुंचकर राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी से मिले फाउंडेशन के पदाधिकारी
Next articleराहुल गांधी को 3 अन्य के साथ लखीमपुर जाने की अनुमति मिली, प्रियंका गांधी को भी किया रिहा 
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).